देश में चुप्पी और विदेश में निजी मामला, राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

Rahul Gandhi On Modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर गए मोदी से अमेरिका में प्रेसवार्ता में पत्रकारों के द्वारा गौतम अडानी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने गौतम अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया है.

राहुल गांधी ने ‘ X ‘ पर किया पोस्ट…

बता दें कि आज राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया ‘ X ‘ पर पोस्ट किया और लिखा- देश में पूछो तो चुप्पी और विदेश में निजी मामला. अमेरिका में भी मोदी जी ने गौतम अडानी पर पर्दा डाल दिया है. मित्र की जेब भरने के लिए “राष्ट्र निर्माण” और रिश्वतखोरी और देश को लूटना ” निजी मामला” बन जाता है.

अडानी मामले में मोदी की दो टूक…

बता दें कि अमेरिका में नरेंद्र मोदी ने गौतम अडानी मामले में दो टूक जवाब दिया. मोदी से पूछा गया कि क्या इस बैठक में गौतम अडानी के व्यापार को लेकर कोई चर्चा हुई तब पीएम ने दो टूक कहा कि- भारत एक लोकतंत्र है, हमारी संस्कृति ” वासुदेव कुटुम्कम” की है. हम पूरी दुनिया को परिवार मानते हैं. दो देशों के प्रमुख कभी भी व्यक्तिगत मुद्दों पर बात नहीं करते हैं.

ALSO READ : भाजपा विधायक के पुत्र का सिंगापुर में निधन, परिवार गमगीन

कांग्रेस का पोस्ट…

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अमेरिका में एक पत्रकार ने नरेंद्र मोदी के परम मित्र अडानी के भ्रष्टाचार से जुड़ा सवाल किया. नरेंद्र मोदी इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुए इधर-उधर की बात करने लगे. सवाल सुनते ही उनके चेहरे का रंग उड़ गया. अडानी को लेकर श्रीलंका, केन्या, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में जांच चल रही है.

ALSO READ : गंगा आरती दिखाने का झांसा देकर श्रद्धालुओं को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त

हम संबंधों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएंगे : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा व्यक्तिगत योगदान दिया. इसी क्रम में उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान दोनों पक्ष अधिक तेजी से काम करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त कहा. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख किया और बताया कि वह इसका उपयोग भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कैसे करेंगे.