यूपी: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों शिक्षकों ने लिया हिस्सा
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (नई दिल्ली) के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के मार्गदर्शन में बाराबंकी जिले के ब्लॉक फतेहपुर के मंत्री दिनेश मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष/जिला संगठन मंत्री अनवार अहमद, कामराज, जिला मीडिया प्रभारी जय कुमार, उपाध्याय पवन मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा, प्रवेश सिंह, विश्वजीत, प्रमेन्द्र कुमार, शरद चन्द्र, अमित जैसवाल, महिला विंग की अध्यक्ष वैशाली सक्सेना, मंत्री स्वर्णिमा सिंह, कोषाध्यक्ष सबा कमर, पूजा पांडे, निधि मित्तल, सरस्वती मिश्रा के साथ समस्त पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन के साथ अन्य मांगों की बहाली कराने को लेकर वृहद स्तर पर शिक्षक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर, मदनपुर, शाहपुर, इसरौली, प्राथमिक विद्यालय मिरदहनपुरवा, कटघरा, मदनपुर, खैरा, ब्लॉक के समस्त न्याय पंचायत के विद्यालय में पदाधिकारियों द्वारा जाकर के हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया गया. पुरानी पेंशन बहाली के लिए सैकड़ों शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बाराबंकी के नेतृत्व में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए तैयार हैं. आगामी 20 सितंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय धरना जिसमें ब्लॉक का एक-एक शिक्षक अपने हक पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे और पुरानी पेंशन लेकर रहेगा.