एक बार फिर पिता बनेंगे Sidhu Moosewala के ”बापू”
Sidhu Moosewala: पंजाब से इन दिनों चौंका देने वाली खबर सामने आयी है, जिसकी जहां एक तरफ चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरह लोग जमकर चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, साल 2022 में एक साजिश के तहत अपनी जान गंवा देने वाले पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
जिसमें उनके पैरेंट्स अपने 28 साल के बच्चे को गंवाने के बाद एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने दी है. उन्होंने कहा है कि सिद्धू की मां चरण कौर प्रेग्रेंट हैं और जल्द ही वह बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हालांकि, इसको लेकर सिद्धू के माता – पिता की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
कब तक हो सकता है बच्चे का जन्म
सिद्धू के माता-पिता अब 60 के करीब पहुंचने वाले हैं और उनके बच्चे का जन्म कुछ ही दिनों में हो जाएगा. एक न्यूज वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चमकौर सिंह ने आईवीएफ के जरिए दूसरे बच्चे को कन्सीव किया है जिसकी मार्च में डिलवरी होगी. वर्तमान में सिद्धू की मां एक मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और अब तक की उनकी सारी रिपोर्ट्स सही है.
2022 में सिद्धू का बेरहमी से हुआ था मर्डर
गौरतलब है कि 29 जून 2022 को सिद्धू की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू के जाने से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा खासकर उनके पैरेंट्स इस बात से काफी दुखी थे. आज तक उनके परिजन और फैंस सिंगर को नहीं भूल पाए हैं. सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. इसके बाद पुलिस ने गोल्डी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया था. वहीं बात करें सिद्धू मूसेवाला की तो, वे एक मशहूर पंजाबी सिंगर थे. वे सिर्फ गाना ही नहीं गाते थे बल्कि उसे प्रोड्यूस भी करते थे. सिद्धू के निधन के बाद भी उनके गाने चलते रहे और उन्होंने व्यूज में कई रिकॉर्ड बनाए.
Also Read: Kaimur Road Accident: चार कलाकारों की मौत से भोजपुरी सिनेमा में शोक
सिद्धू मूसेवाला पर बनेगी फिल्म
राइट्स मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन हाउस ने कुछ समय पहले खबर दी थी कि हू किल्ड मूसेवाला की पुस्तक पर फिल्म बनाई जाएगी. बता दें कि मैचबॉक्स ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं जिनमें अंधाधुन और मोनिका ओ माय डार्लिंग शामिल हैं. इस पुस्तक को लिखने वाले लेखक जुपिंदर सिंह ने बताया कि, ”कई प्रकाशकों ने मुझसे संपर्क किया जब यह प्रकाशित हुई. मैचबॉक्स शॉट्स की कला को देखने के लिए उत्सुक और बहुत प्रभावित हूं.”