दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह केस में नया मोड़ आया है।
सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब मुंबई पुलिस के साथ बिहार पुलिस भी इस केस की पड़ताल में पूरी तरह से जुट गई है।
हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत सिंह जिस नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे वो उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का था। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर क्यों सुशांत अपने दोस्त का नंबर इस्तेमाल कर रहे थे।
सिद्धार्थ पिठानी ने किया खुलासा-
सिद्धार्थ पिठानी ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के पास कई गैजेट थे और उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर तुम्हारे पास कोई स्पेयर में सिम पड़ी है, तो मुझे उसकी जरूरत है।
इसके बाद सिद्धार्थ ने सुशांत के लिए एक सिम का इंतेजाम किया। इसके अलावा सुशांत एक दूसरी सिम का भी इस्तेमाल कर रहे थे जो कि उनके स्टाफ सैमुअल मिरांडा के नाम से थी।
सिद्धार्थ ने ही सुशांत की डेड बॉडी के फंखे से नीचे उतारा था-
आत्महत्या वाले दिन जब सुशांत जब अपना कमरा नहीं खोल रहे थे तब चाभी वाले को बुलाने से लेकर सुशांत के घरवालों को सिद्धार्थ ने ही जानकारी दी थी।
इसके अलावा सिद्धार्थ ने ही सुशांत की डेड बॉडी के फंखे से नीचे उतारा था। आपको बता दें सिद्धार्थ पिठानी वो शख्स हैं जिनसे सुशांत की आखिरी बार बात हुई थी।
यह भी पढ़ें: 29 जून से सुशांत सिंह राजपूत का था ये प्लान, देखें क्या-क्या करना चाहते थे दिवंगत एक्टर
यह भी पढ़ें: सुसाइड से चंद घंटों पहले सुशांत के फोन से परिवार को गया था मिस्ड कॉल और फिर…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]