ICC Awards: ICC champion trophy 2025 में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की जिसके चलते भारत ICC ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है. वहीं अब गिल को ICC के बड़े अवार्ड के लिए चुना गया है. इतना ही नहीं ICC ने इस अवार्ड के लिए गिल के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाडी को चुनना था लेकिन आखिर में गिल ने इसमें सफलता प्राप्त की और यह अवार्ड अपने नाम किया. गिल को यह अवार्ड फरवरी महीने के लिए दिया गया है.
ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ बने गिल…
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल को फरवरी 2025 के लिए ICC ने प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से नवाजा है. उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ कर इस अवार्ड पर कब्जा किया है. शुभमन गिल को तीसरी बार आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए चुना है. बात अगर फरवरी महीने की करें तो शुभमन गिल ने इस दौरान 406 रन बनाए थे. इसमें भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच शामिल रहे. इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट और औसत कमाल का रहा.
Also Read : “मैं योगी हूँ”…संभल एक सच्चाई… राजधानी में गरजे योगी
बाबर आजम की बराबरी पर पहुंचे शुभमन गिल
शुभमन गिल को तीसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है. इससे पहले उन्होंने जनवरी 2023 और इसके बाद सितंबर 2023 में भी इस अवार्ड को जीता था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे बाबर आजम भी अब तक तीन बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीत चुके हैं. उनसे आगे अब और कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जिसने ये अवार्ड जीता हो.
Also Read : छावा ने की छप्परफाड़ कमाई, हैरान हुई फिल्म इंडस्ट्री
बाबर आजम ने अप्रेल 2021, मार्च 2022 और इसके बाद सितंबर 2023 में भी इस अवार्ड को अपने नाम किया था. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस और भारत के जसप्रीत बुमराह दो दो बार इस अवार्ड को जीत चुके हैं. इन सभी से अब शुभमन गिल आगे निकल गए हैं.