Shocking! टॉयलेट गई लड़की के गर्भ से अचानक निकला बच्चे का सर और फिर…
साउथ वेल्स में हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक 18 साल की लड़की को अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी नहीं थी। एक दिन जब लड़की को अचानक पेट में मरोड़ उठी। जब वह टॉयलेट गई तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर उसकी चिख निकल गई।
लड़की ने बच्चे का सिर निकलते देखा। यह देखकर वह घबरा गई और जोर जोर से चीखने लगी। लड़की ने टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दिया। साउथ वेल्स की रहने वाली डियोन सीबोर्न कई दिनों से पीठ दर्द से परेशान थी। जब वह डॉक्टर को दिखाने गई तो वहां ये सब कुछ हुआ।
कुछ ऐसा हुआ टॉयलेट में-
दरअसल लड़की अपनी पीठ का दर्द दिखाने के लिए रॉयल ग्वेंट हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर वह जांच के लिए इंतजार कर रही थी, तभी पेट में मरोड़ शुरू हुआ। पेट में मरोड़ उठने के बाद डियोन सीबोर्न अस्पताल के टॉयलेट पहुंची।
हालांकि डियोन का दर्द बढ़ता जा रहा था और वह समझ नहीं पा रही थी ऐसा क्यों हो रहा है. थोड़ी देर पर डियोन ने देखा कि गर्भ से बच्चे का सिर बाहर निकल रहा है। इसके देखकर वह घबरा गई और बुरी तरह चीखने लगी।
बॉयफ्रेंड को किया कॉल-
डियोन ने टॉयलेट से ही नर्स को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी और फिर उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड कैलम मॉरिस को कॉल किया और पूरी बात बताई। इसके बाद डियोन ने टॉयलेट में ही बच्ची को जन्म दिया।
जानकारी मिलने के बाद डियोन का व्बॉयफ्रेंड कैलम सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंचा और अपनी बेटी को देख खुश हो गया। डियोन बताती हैं कि कैलम ने आते ही बच्ची को गोद में ले लिया, हालांकि उसे यकीन ही नहीं हुआ कि वह पिता बन गया है।
यह भी पढ़ें: 23 दोस्तों को लेकर डेट पर पहुंची गर्लफ्रेंड, बिल देखकर फरार हुआ ब्वॉयफ्रेंड
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की बहन ने बाथटब में बॉयफ्रेंड को किया किस, ‘प्राइवेट मोमेंट’ की तस्वीरें हुई वायरल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]