राहुल को झटका, विकेट के पीछे नहीं आएंगें नजर

ध्रुव जुरेल कोअभी टेस्ट डेब्यू करना है

0

IND vs ENG: भारत ( INDIA) और इंग्लैंड ( ENGLAND ) के बीच शुरू हो रहीं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के.एल राहुल (KL RAHUL) को बड़ा झटका लगा है. कल से शुरू हो रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. इसमें राहुल अब टीम में विकेटकीपर का जिम्मा नहीं लेंगे उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि विश्व चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों देशों के बीच यह सीरीज काफी अहम है.

राहुल द्रविड़ ने किया स्पष्ट-

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ( RHAUL DRAVID ) ने एक प्रेसवार्ता में स्पष्ट कर दिया कि केएल राहुल हैदराबाद ( HYDERABAD ) में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 11 खिलाडियों की सूची में तो शमिल होंगे लेकिन विकेटकीपर के तौर पर वह नहीं खेलेंगे. उनकी जगह किसी दुसरे को यह मौका दिया जायेगा. राहुल द्रविड़ के इस संदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया कि अब टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत और ध्रुव जुरेल में किसी को मौका मिल सकता है.

अफ्रीका दौरे में राहुल का प्रदर्शन बेहतर-

अगर टीम में राहुल की जिम्मेदारी की बात करें तो अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए राहुल ने दोनों मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाई थी. वहीं सीरीज के पहले मैच में राहुल ने शतक भी लगाया था जिसके बाद भी टीम इंडिया पहला मुकाबला हार गई थी. इंग्लैंड सीरीज में सबसे खास बात यह है कि यह 45 दिन तक चलने वाली है इसलिए उन्हें इसकी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी जबकि अफ्रीका की सीरीज मात्र 9 दिन में ख़त्म हो गई थी.

विकेट के पीछे भरत की मजबूत दावेदारी-

इंग्लैंड सीरीज में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी के लिए केएस भरत की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है जबकि ध्रुव जुरेल को शायद अभी इंतजार करना पड़े क्योंकि उन्हें अभी टेस्ट डेब्यू करना है. भरत अब तक 5 मैचों में 13 शिकार भी कर चुके हैं जबकि 18.42 के औसत से 129 रन भी बनाए हैं.

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव तथा आवेश खान.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More