नितीश को झटका, बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जाः केंद्र सरकार
नई दिल्ली: बिहार के सीएम नितीश कुमार को आज लोकसभा में मोदी सरकार से बड़ा झटका लगा है. दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है.
यह बिहार के लोगों का हक- JDU
वहीं सोमवार को आम बजट से पहले जेडीयू ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता देने की मांग की है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग बिहार की जनता की आवाज है. जेडीयू ने मांग पत्र नहीं अधिकार पत्र भेजा है. हमने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता मिलना ही चाहिए. बता दें, केंद्र की नई सरकार का आम बजट कल पेश होने वाला है.
अन्य राज्य भी कर रहे हैं मांग
बता दें, भारतीय संविधान के आर्टिकल 275 के मुताबिक किसी राज्य को विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रावधान हैं. वर्तमान में देश में कुल 29 राज्य हैं और 7 केंद्रशासित प्रदेश. इनमें से 11 राज्यों को विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा हासिल है, लेकिन बिहार, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा समेत पांच राज्य हैं जो विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.
लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बयान जारी कर कहा कि ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को ‘विशेष राज्य’ पर झुनझुना पकड़ा दिया. विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें. जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक. नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें, बोला था विशेष राज्य का दर्जा दिला देंगे पर केंद्र ने मना कर दिया.’ वहीं, दूसरे ट्वीट में आरजेडी ने कहा कि ‘बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा. संसद में मोदी सरकार. नीतीश कुमार और JDU वाले अब आराम से केंद्र में सत्ता का रसास्वादन करते हुए ‘विशेष राज्य के दर्जे’ पर ढोंग की राजनीति करते रहें.
वाराणसीः KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगे 72 लाख रूपये, बिहार के छह जालसाज चढ़े हत्थे
विशेष राज्य के दर्जे के मसले पर बिहार में सियासी घमासान तय
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना नीतीश कुमार को झटका देने के तौर पर देखा जा रहा है. संसद में आम बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति के लिए अच्छी सूचना नहीं है. आनेवाले दिनों में इस मसले पर बिहार में सियासी घमासान मचना तय है