केजरीवाल को झटका: कोर्ट ने नही दी निजी डाक्टर से परामर्श की इजाजत

0

नई दिल्ली: दिल्ली शराब निति घोटाले मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने आज ख़ारिज कर दिया है. याचिका में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये निजी डॉक्टर्स से परामर्श की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने आज केजरीवाल की इस याचिका को ख़ारिज कर दिया.

केजरीवाल की डिजिटल मुलाकात ख़ारिज…

बता दें कि दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल की निजी डॉक्टर के साथ डिजिटल मुलाकात के याचिका को ख़ारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सीएम की जाँच के लिए AIIMS के डायरेक्टर, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और शुगर स्पेशलिस्ट एक पैनल को गठित करेंगे और वही पैनल तय करेगा कि सीएम केजरीवाल को इंसुलिन दी जाए या नहीं.

ED ने किया था विरोध…

जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के सीएम की याचिका पर ED और तिहाड़ जेल प्रसाशन ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि जेल में अरहने के बाद उन्हें किसी निजी की सलाह लेने की इजाजत नहीं है उन्हें जेल मैन्युअल के अनुसार काम करना होगा. केजरीवाल को 21 मार्च को देलगी शराब निति घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था और यह तिहाड़ जेल में बंद है. वहीँ इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बंद है.

केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा पत्र…

बता दें कि केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को इन्सुलिन मामले में पत्र लिख कर उन पर झूठा आरोप लगाया है. पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि- पेपर में आपका बयान पढ़ा वो बयान आपका गलत है. इसे पढ़कर बहुत दुःख हुआ. केजरीवाल ने कहा कि यह बयान गलत है कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा उठाया ही नहीं है जो कि सरासर झूठ है. मैं पिछले कई दिनों से इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूँ.

बनारस में किताब की गोदाम में भीषण आग, पड़ोसियों ने भागकर बचाई जान

राजनितिक दबाव में झूठ बोल रहे अधिकारी …

kejriwal ने कहा कि मैंने ‘मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाई और कहा कि मेरा शुगर लेवल दिन में तीन बार बहुत हाई जा रही है. शुगर 250 से 320 के बीच जाती है. AIIMS के डॉक्टरों ने कभी चिंता नहीं जाहिर की उन्होंने हमेशा कहा कि हम डेटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगें. जेल के अधिकारी राजनितिक दबाव में झूठ बोल रहे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More