BJP को झटका ! पुराना दोस्त बन जाएगा दुश्मन…

0

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की साथ कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की बाद ओडिशा में भाजपा की सरकार बन चुकी है. राज्य में लम्बे आरसे की बाद अब BJD को विधानसभा में विपक्ष पर बैठना होगा. बीजेडी कभी भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी थी और अब उसे उसी के विरोध में बैठना पड़ेगा जिसके बाद BJD अब उसकी कमियां उजागर करेगी. कहा जा रहा है कि संसद सत्र से पहले पटनायक ने अपने सभी 9 राज्यसभा सांसदों को यही मैसेज दिया है.

पार्टी की सभी सांसद मजबूत विपक्ष बनकर उभरे- पटनायक

गौरतलब है कि 27 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले आज BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी की सभी 9 राज्यसभा सांसदों की साथ बैठक की. उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि वह सदन में एक मजबूत विपक्ष बनकर उभरे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी नेता ओडिशा के हित के लिए सही मुद्दों को उठाएं.

लोकसभा में BJD को नहीं मिली एक भी सीट…

बता दें कि, इस बार के लोकसभा में BJD को एक भी सीट नहीं मिली है. यह पहला मौका है जब लोकसभा में BJD का एक भी सदस्य नहीं होगा. इसका दूसरा कारण यह भी है कि इस बार के चुनाव में बीजेडी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया था और पूरे प्रदेश में अकेले लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जिसके चलते उन्हें यह खामियाजा खुगतना पड़ा.

BJP का समर्थन करती रही है BJD …

बता दें कि राज्यसभा में BJD के 9 सदस्य होंगे जबकि लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं. 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद न केवल भाजपा का संसद में समर्थन किया बल्कि 2019 और 2024 में केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव को राज्यसभा भेजने में भी मदद की.

इतना ही नहीं सीनियर नेताओं के साथ हुई मीटिंग में उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि इस बार भाजपा को ओडिशा में बहुमत से सिर्फ 4 सीट ज्यादा मिली है. केंद्र में उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए आप सभी एकजुट हो जाएं और पार्टी को मजबूत करें.

मीडिया से मुखातिब हुए पार्टी नेता सस्मिता पात्रा…

पटनायक के बाद पार्टी के नेता सस्मिता पात्रा ने कहा कि इस बार संसद में पार्टी के नेता सिर्फ मुद्दे ही नहीं उठाएंगे. अगर भाजपा ने ओडिशा के हितों को नजरअंदाज किया तो आक्रामकता भी अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेड़ी राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस, मोबाइल कनेक्टिविटी और बैंक की शाखाओं की ख़राब स्थिति का भी मुद्दा उठाएंगे.

जल्द ही नए अंदाज मे नजर आएगा ‘DNA’, बदलेगा न्यूज एंकर …

सदन में भाजपा का समर्थन नहीं करेगी BJD …

सस्मिता पात्रा ने कहा कि इस बार बीजेडी सदन में भाजपा का समर्थन नहीं करेगी और यदि कुछ करेगी तो केवल विरोध. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम ओडिशा के हितों के लिए किसी भी हद्द तक जा सकते है. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को समर्थन का कोई इरादा भी नहीं है क्योंकि पार्टी ने हमे इस बार मजबूत विपक्ष बनकर काम करने को कहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More