मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोविड सेंटर अस्पताल में थे, स्थिति में सुधार होने और कोरोना के तय दिशानिर्देशों के मुताबिक उनके स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ रहे शिवराज सिंह चौहान, तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
चिकित्सालय से मिली छुट्टी-
भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। वे पूर्णत: स्वस्थ हैं। कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक अगले सात दिन तक सावधानीपूर्वक अपने निवास में रहेंगे और स्वयं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय के विवादित बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार
रिपोर्ट आई नेगेटिव-
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे। चिकित्सालय के मुताबिक चौहान के सभी क्लीनिकल पैरामीटर सामान्य है और उन्हें बीते तीन दिन से बुखार नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 : टूटे पुराने सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा नए केस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]