कृषि मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस का DNA किसान विरोधी…
वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गए आम बजट पर चर्चा जारी है. इसी बीच आज राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूरी पार्टी पर जमकर हमला बोला. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के DNA में ही पूरा किसान विरोध है. उन्होंने सदन में कहा कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह ही क्यों याद आते है?.राज्यसभा में शिवराज ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया.
जाकी रही भावना जैसी….
राज्यसभा में शिवराज सिंह ने एक चौपाई पढ़ी और कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तीन तैसी, हम जब महाभारत काल में आते है कन्हैया याद आते है, लेकिन कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह ही याद आते हैं. असल में अनीति और अधर्म किसने किया था, किसने ठगी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के DNA में ही किसान विरोध है.
कांग्रेस को दिलाई इंदिरा गांधी के ज़माने की…
शिवराज सिंह ने सदन में कांग्रेस को इंदिरा गांधी के दौर को याद कराया और कहा कि इंदिरा गांधी के ज़माने में जबरदस्ती लेवी वसूली की जाती थी, भारत आत्मनिर्भर नहीं हुआ. राजीव ने एग्रीकल्चर पालिसी की बात जरूर की, लेकिन किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. नरसिम्हा राव की सरकार में भी कृषि से जुड़े उद्योंगों की भी दी लाइसेंसिंग नहीं हुई. 2004- 2014 तक देश तो घोटाले के लिए जाना जाता था. लेकिन उसके बाद एक सूर्य उदय हुआ जिसने पूरे देश को विश्वास से भर दिया वह कोई और नहीं बल्कि मोदी है.
ALSO READ- BHU: पीएचडी छात्रों ने फूंका विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला
ALSO READ– बड़ी खुशखबरी ! अब मेडिकल सीट छोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना…
कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ नही करती…
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा शकुनि और चौसर का जिक्र करती है तो बता रहा हूं कि शकुनि धोखे और कपट के प्रतीक थे. चौसर में धोखा और चक्रव्यूह में घेरकर मारना होता है. कांग्रेस का यही असली चेहरा है इसलिए हमेशा यह मुद्दे उठाती है. किसान कर्जमाफी पर कहा कि कांग्रेस हमेशा कहती है कि सत्ता में आएंगे तो कर्ज माफ़ कर देंगे, लेकिन कभी नहीं करती. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कहा कि सत्ता में आएंगे तो दो लाख का कर्ज माफ़ कर देंगें नहीं किया सीएम को हटा देंगें लेकिन कुछ नहीं करती.