शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा एक दूसरे से हुए अलग …?

0

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियो में शूमार शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा की जोड़ी अक्सर किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्खिया बटोरती रहती है। लेकिन इस बार जिस वजह से इनकी जोड़ी सुर्खियों में आयी है। उसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। इन दिनों राजकुंद्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ”UT69”ट्रेलर लांच करने के बाद से सुर्खियों में बने थे। लेकिन इसी दौरान उनकी एक पोस्ट चर्चा का विषय ही बन गयी है । दरअसल, एक्स पर की गयी एक पोस्ट में राजकुंद्रा ने हम दोनों के अलग होने की बात का जिक्र किया है। अब इस पोस्ट के हिसाब से क्या सच में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अलग हो गए है ?

‘हम अलग हो गए हैं’- राजकुंद्रा

हालांकि, इसबात को लेकर दोनों का तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही इसको लेकर शिल्पा शेट्टी ने कुछ लिखा है। लेकिन राज कुंद्रा की इस पोस्ट ने फैन्स को असमंजस मे डाल दिया है। राजकुंद्रा ने आज दोपहर 12 बजे के करीब साझा की गयी पोस्ट में लिखा है कि, ‘हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें.’ राज ने अपने ट्वीट में ये साफ नहीं किया है कि वो आखिर बात किसके बारे में कर रहे हैं। क्या उनका और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता सही में खत्म हो रहा है या फिर ये कोई मजाक है।

इंस्टाग्राम पर भी साझा किया पोस्ट

एक्स के अलावा राजकुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया है। जिसमें राज कुंद्रा ने लिखा है कि, हम अलग हो चुके हैं और आप सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल परिस्थिति में हमे समय दें। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। हालांकि शिल्पा ने अभी तक इस तरह का कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है।

यूजर्स ने किए कमेंट

एक यूजर ने लिखा- सेपेरेटिड मतलब तलाक. वहीं दूसरे ने लिखा- पब्लिसिटी स्टंट. वहीं एक ने लिखा- जरुर अपने मास्क के बारे में बात कर रहे होंगे. लोग इसे ज्यादातर लाइम लाइट के लिए पोस्ट बता रहे हैं.राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 की बात करें तो इसमें उनके ऑर्थर रोड जेल में बिताए दिनों की कहानी दिखाई गई है. राज को पॉर्नोग्राफी मामले में जुलाई 2021 में अरेस्ट किया गया था. वह दो महीने जेल में रहे थे.

अपने जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे राजकुंद्रा

साल 2021 में पोनोग्राफी मामले में राजकुंद्रा दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हे जेल भी जाना पड़ा था, यह पल उनके जोडें और परिवार सभी के लिए बहुत मुश्किल रहा था। इस पूरी घटना को उन्होने और उनके परिवार ने किस तरह से झेला उन अनुभवों पर आधारित फिल्म ‘UT69’लेकर आ रहे है। इस फिल्म में राजकुंद्रा एक्टिग करते हुए नजर आने वाले है।

इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर लांच के समय राजकुंद्रा ने बताया था कि, ‘जब उन्होंने शिल्पा से फिल्म करने पर बात की तो उनका रिएक्शन क्या था. उन्होंने कहा, ‘वो मुझसे थोड़ा दूर थी जब मैंने फैसला किया कि मैं उसे बताऊंगा कि मैं फिल्म बना रहा हूं. मैं नहीं चाहता था कि ये बात करते हुए मैं उसके आसपास रहूं. मैंने उसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. जब मैं ये बात बोलकर मुड़ा तो मेरे मुंह पर उड़ती हुई चप्पल आकर लगी. मुझे लगता है कि उसने सोचा था कि ये आइडिया थोड़ा रिस्की है. शायद उसे लगा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.’

also read : पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना… 

कब रिलीज होगी ‘UT69’

 

3 नवंबर 2023 को फिल्म ‘UT69’रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पोनोग्राफी मामले में जेल की सलाखों के पीछे रहे राजकुंद्रा की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह से जेल में उनके साथ बदसलूकी की गयी, उनके कपडे तक उतरवा लिए गए है। वहां मिलने वाला बेकार खाना और दूसरे कैदियों के बीच किस तरह से उन्होने अपना मुश्किल समय काटा। इसके साथ ही किस तरह उनके साथ – साथ उनके परिवार को भी बुरे समय का सामना करना पडा, कैसे लोग शिल्पा शेट्टी को लेकर भद्दे कमेंट्स करते थे। आपको बता दें कि, फिल्म का ट्रेलर 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More