President Election: शरद पवार नहीं होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ममता बनर्जी ने की मुलाकात
आगामी 18 जुलाई देश में को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. हर किसी की नजर राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर टिकी हुई है. हालांकि इस रेस से नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने खुद को अलग कर लिया है. वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के द्वारा आयोजित की जाने वाली 15 जून की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में राष्ट्रपति पद (Presidential Election) के उम्मीदवार का नाम तय किया जाना है.
इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया ‘शरद पवार ने कहा है कि वे विपक्षी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि अन्य कई नाम विचाराधीन हैं.’
शरद पवार ने सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी. राजा और राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल और कई अन्य नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद चर्चा के दौरान शरद पवार ने नेताओं को चुनाव नहीं लड़ने संबंधी अपने फैसले के बारे में बताया. येचुरी ने अपने बयान में कहा ‘मुझे बताया गया है कि पवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं होंगे, अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है.’
उधर, शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर ममता बनर्जी पहुंची हैं. उन्होंने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
वैसे इससे पहले भी शरद पवार बीते कई सालों से राष्ट्रपति चुनाव में शामिल ना होने की बात कहते रहे हैं. कई साल पहले भी पवार ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं हूं. मुझे राजनीति से इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना है. पवार ने कहा था कि अगर आप राष्ट्रपति बनते हैं तो आपको अच्छे हवेली मिलती है, लेकिन लोगों से मिलने का मौका नहीं मिलता है.
बता दें भाजपा के खिलाफ अभी तक रेस में सबसे आगे चलने वाला नाम शरद पवार का था. अगर, शरद पवार इस पद के उम्मीदवार नहीं बनते हैं तो अगला नाम किसका होगा इस पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई है.