वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रतिष्ठित व्यक्ति स्व. पंडित सम्पूर्णानंद तिवारी के त्रयोदशाह के मौके पर शुक्रवार को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उनके भदैनी स्थित आवास पर पहुंचे. शंकराचार्य उनके शोक संतप्त परिवारवालों से मिले और सांत्वना दी. पंडित सम्पूर्णानंद तिवारी से शंकराचार्य के घनिष्ठ सम्बंध थे. शंकरचार्य ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. त्रयोदशाह के मौके पर क्षेत्रीय लोगों के अलावा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और काशी के विद्वान शामिल हुए. गौरतलब है कि लम्बी बीमारी के बाद पिछले दिनों उनका निधन हो गया था.
Also Read : Varanasi : खाई में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से चालक की मौत, साथी घायल
पंडित सम्पूर्णानंद तिवारी काशी के प्रसिद्ध रामायणी व मानस राजहंस पंडित विजयानंद तिवारी के पौत्र थे. कांग्रेस के समर्पित नेता के रूप में उनकी क्षेत्र में पहचान थी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व रेलमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी भी अक्सर चुनावी दौर में तिवारीजी से मिलने और उनके विचार जानने जाते थे. भदैनी में तिवारीजी के चबूतरे पर विभिन्न दलों के लोगों की बैठकें हुआ करती थी.
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने किया याद
त्रयोदशाह कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहाकि समाज सेवा के क्षेत्र में उनका समर्पण अनुकरणीय है. बिना किसी भेदभाव के वह समाज की सेवा करते रहे. संस्कृत के छात्र पंडितजी के यहां शिक्षा ग्रहण करने जाते रहे.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रजानाथ शर्मा, अनिल उपाध्याय, उमाशंकर शुक्ला, अतुल मालवीय, रवीन्द्र मिश्रा, रमाकांत तिवारी, हृदय नरायन तिवारी, राजीव शर्मा, रोहित शुक्ला, रामचंद्र सिंह, आमिर रियाज, सिकंदर ख़ान, सुनिल उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, राकेश शर्मा, डाक्टर सतेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. आर एन तिवारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.