शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पहुंची एनसीबी, आर्यन खान के कमरे की होगी तलाशी !

shahrukh house ncb raid

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ड्रग्स केस में उनका बेटा जेल में बंद है तो वहीं अब एनसीबी की एक टीम ने उनके घर ‘मन्नत’ पहुंची है। यहां एनसीबी की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।

माना जा रहा है कि इस दौरान आर्यन खान के कमरे की भी तलाशी ली जाएगी। एनसीबी को उम्मीद है कि इस छानबीन के दौरान मामले से जुड़े अहम सबूत मिल सकते हैं।

बेटे से जेल में मिलने पहुंचे शाहरुख़-

srk-aryan

शाहरुख आज आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल गए थे। दोनों की बात एक शीशे की दीवार के आमने सामने बैठकर इंटरकॉम से हुई। इस दौरान आर्यन रो रहे थे। ये मुलाकात सिर्फ 15 मिनत के लिए ही थी।

ड्रग केस फंस आर्यन खान इन दिनों जेल में दिन काट रहे हैं। वहीं उनका परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।

26 अक्टूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई-

आर्यन खान

बुधवार को सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई। जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

बीते 18 दिन से आर्यन खान हिरासत में हैं। शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान को बड़ा झटका, नहीं मिली शाहरुख खान के बेटे को जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के शहजादे आर्यन बने कैदी नंबर 956, घर से आया 4500 रुपये का मनी ऑर्डर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)