शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी। उनकी जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। फिलहाल तब तक आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहेगा।
जेल के अंदर हर कैदी को एक नंबर दिया जाता है। जेल में किसी भी कैदी को उसके नंबर से ही बुलाया जाता है।
इसी तरह आर्यन खान को 956 नंबर दिया गया है यानी आर्यन खान को कैदी नंबर 956 बुलाया जाएगा। जब तक आर्यन खान जेल में रहेंगे तब तक उन्हें इसी नंबर से बुलाया जाएगा।
पापा ने भेजे 4500 रुपये-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान को जेल के अंदर उनके पिता शाहरुख खान ने 4500 रुपये का मनी ऑर्डर भिजवाया था।
आर्यन खान ने इस मनी ऑर्डर का इस्तेमाल अपने कैंटीन खर्चे के लिए किया है। जेल के नियम के मुताबिक, एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है।
कॉमन सेल में शिफ्ट हुए आर्यन-
आर्यन खान समेत पांच आरोपियों को क्वारंटीन बैरक से निकालकर कॉमन सेल में भेज दिया गया है। ऑर्थर रोड जेल के सुप्रिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन और बाकी आरोपियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कॉमन सेल में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान ना जेल का खाना खा रहा है और ना ही पानी पी रहा है ताकि उसे वहां टॉयलेट ना जाना पड़े। ये भी खबर सामने आई कि वो सिर्फ पारेल जी बिस्कुट खाकर ही अपना पेट भर रहा है।