शहीद भगत सिंह जयंती: दिल्ली में 50 जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0

पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को हुआ था. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया है. दिल्ली में 28 सितंबर को 50 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं.

शहीद भगत सिंह को याद करते हुए सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा लिखा

‘अमर बलिदानी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह जी के सपनों का भारत बनाना है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है.’

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को दिल्ली की जनता से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था

‘कल भगत सिंह जी का जन्म दिवस है. उन्होंने देश के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी. उनके जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में कई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. मेरी सभी से अपील है कि हर व्यक्ति कल ज़रूर रक्तदान करे.’

सीएम केजरीवाल ने युवाओं से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के आदर्श दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों के लिए मार्गदर्शक हैं. रक्तदान अभियान भगत सिंह को एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दिया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More