शहाना मौत मामले में गिरफ्तार हुआ दरोगा, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप…
गोरखपुर महिला अस्पताल की संविदाकर्मी शहाना निशा उर्फ सुहानी की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी दरोगा राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
रविवार को आरोपी दरोगा राजेंद्र सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (306 आईपीसी) का केस दर्ज किया गया।
इसके बाद एलआईयू में तैनात आरोपी दरोगा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शहाना की मौत 15 अक्टूबर को हुई थी।
घर में लटकी मिली शहाना की लाश-
शहाना की लाश घर में दुपट्टे से लटकी मिली। उसको सात माह से मानदेय नहीं मिला था।
कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आर्थिक तंगी के हवाले से इस मामले को सीधे आत्महत्या का मामला बता दिया।
लेकिन परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि शहाना की हत्या करके खुदकुशी का रूप दिया गया है।
परिजन हत्या के लिए गोरखपुर एलआईयू में तैनात बलिया जिले के रहने वाले दरोगा राजेंद्र सिंह पर आरोप लगा रहे थे।
60 घंटे की माथापच्ची के बाद केस हुआ दर्ज-
केस दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस और अफसरों के बीच 60 घंटे तक माथापच्ची होती रही। दो दिन तक तो तहरीर न मिलने का कोतवाली पुलिस ने हवाला दिया।
रविवार को पूरे दिन शहाना की मां-बहन और भाई तथा रिश्तेदारों को कोतवाली थाने पहुंचे। शहाना की मां की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करके आरोपित दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में गूंजा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा, रवि किशन बोले- फिल्म इंडस्ट्री चपेट में…
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री ने किया पाकिस्तानी कलाकारों का किया बायकॉट