ओडिशा में कोरोना का बढ़ रहा आंकड़ा, सात और मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना दी। इन सात रोगियों में छह की मौत कोविड-19 से हुई है जबकि एक मरीज एचआईवी-एड्स से मारा गया है। मृतकों में से तीन गंजम से है, जबकि दो खोर्धा से है और एक-एक क्रमश: केंद्रापाड़ा और रायगड़ा से है।
कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या
विभाग ने कहा कि इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 48 हो गई है, जबकि 13 मरीज अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण मारे गए हैं।
बीते 24 घंटे में ओडिशा में कोविड-19 के 527 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में कोरोनावायरस के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
ओडिशा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
नए मामलों में से 338 की पुष्टि क्वॉरंटाइन सेंटर से हुई है और 189 स्थानीय हैं। गंजम राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला है, यहां सर्वाधिक 215 मामलों की पुष्टि हुई है।
ओडिशा में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,624 हो गई है जिनमें 3,860 सक्रिय मामले हैं और 6,703 ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने किया प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन
यह भी पढ़ें: चेतावनी : भारत में हर दिन दर्ज हो सकते हैं 2.87 लाख कोविड मामले