पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में शुरू होगा ”सेवा पखवाड़ा”, जानें क्या होगा खास..?
सीएम योगी ने दी बधाई...
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74 वां जन्मदिवस माना रहे हैं, जिसके लिए बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. वहीं आज जन्मदिन के मौके को खास बनाने के लिए यूपी में सेवा पखवाड़े की शुरूआत की जा रही है. यह पखवाड़ा आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला है, वहीं आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी द्वारा किया जाएगा, साथ ही इस सेवा पखवाड़े के तहत गांव,नगर,चौक, चौपालों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सेवा का कार्य किया जाएगा, इसको लेकर बीते सोमवार को यूपी के सभी जिलों में सेवा पखवाडा के अंतर्गत कार्यशालाएं तैयार की गयी थी.
सीएम योगी ने पीएम को दी जन्मदिन की बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें उन्होने लिखा है कि, ”140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!नेशन फर्स्ट की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है”
इसके आगे उन्होने लिखा है कि, ”आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है, देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है. हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है.आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं.25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे.”
सेवा पखवाडे के शुभारंभ में ये नेता करेंगे शिरकत
आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहे सेवा पखवाडा का शुभारंभ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा, वही इस कार्यक्रम में अलग-अलग मंत्री, पार्टी पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने वाले है, इस पखवाडे के तहत अलग अलग जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम के जन्मदिन पर राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, विभिन्न स्थानों पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अभियान में स्थानीय लोगों से मिलेंगे. इसके अलावा, 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे.
Also Read: स्वस्थ रहने के लिए पीते है पैकेट वाला जूस तो, हो सकते है खतरनाक परिणाम, आज ही छोडे…
सेवा पखवाडें में स्कूल – अस्पताल में चलेगा स्वच्छता अभियान
योजनानुसार, विद्यालयों और अस्पतालों में 18 से 24 सितंबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. मंडल स्तर तक सेवा पखवाड़ा टोलियां बनाई गई हैं, प्रदेश संयोजक संजय राय ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सात सदस्यीय टोली बनाई है. इसके सदस्यों में प्रदेश मंत्री मीना चौबे, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, अर्चना मिश्रा, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी भी शामिल हैं.