बढ़ा हुआ सर्विस टैक्ट लागू, ढीली हो जाएगी आपकी जेब
आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू होने की वजह से महंगाई के बोझ तले आगे बढ़ रही शहरी जिंदगी की रफ्तार अब और मंद पड़ जाएगी। दरअसल, सरकार ने सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़कर 15% कर दिया है। 2016-17 के आम बजट में कृषि कल्याण सेस लगाने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही पेट्रोल 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम में भी 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
अब 15 प्रतिशत देना पड़ेगा टैक्स
अभी तक सरकार सर्विस टैक्स के रूप में जनता से 14.5 प्रतिशत टैक्स वसूल कर रही थी। इसमें भी 0.5 प्रतिशत टैक्स स्वच्छता कर था। मगर आज से (एक जून से) 0.5 प्रतिशत टैक्स कृषि कल्याण उपकर के रूप में जुड़ जाने के कारण अब सर्विस टैक्स 15 प्रतिशत हो गया है। जानकारों का मानना है कि सबसे अधिक इस बढ़े टैक्स का प्रभाव वीआईपी जिंदगी जीने वाले लोगों पर पड़ेगा।
यह सेवाएं होंगी महंगी
ब्यूटी पार्लर, बैंकिंग और अन्य फायनेंशियल सेवाएं, केबल ऑपरेटर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड सर्विस, फैशन डिजाइन, फोटोग्राफ, सिक्योरिटी एजेंसी, हवाई व रेल टिकट बुकिंग, रेस्टारेंट का खाना, डीटीएच बिजली, पानी, शादी-विवाह, बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट, फिल्म देखना, मोबाइल फोन और 10 लाख रुपए से अधिक के कार पर एक प्रतिशत लग्जरी टैक्स देना पड़ेगा। आपको बता दे कि सर्विस टैक्स (सेवाकर) कुछ सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी सेवाओं पर लगाया जाता है।
डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं
इसी के साथ बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी एक जून से लागू हो गई है। पेट्रोल 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। मई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई। जाहिर है यह भार भी आपको सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ झेलना होगा।
गैस सिलिंडर भी महंगा
एलपीजी गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।