भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सीरीज कल से, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

0

India vs Zimbabwe T-20 Series: टीम इंडिया का विश्वकप जीतने का जश्न अब ख़त्म हो चुका है. अब बारी है कल से जिम्बाब्वे से मुकाबलों की. इस दौरे की कमान भारत के शुभमन गिल के हाथों में है. जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम यहां पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी. सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई की ओर से पहले ही कर दिया गया था. अगर भारत ​पहले ही मैच में जिम्बाब्वे को हरा देता है तो फिर वो काम हो जाएगा जो अब तक टेस्ट खेलने वाला कोई भी देश नहीं कर पाया है.

टीम इंडिया लगातार जीत चुकी है 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच

भारतीय टीम ने साल 2021 से लेकर 2022 तक लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद ये जीत का सिलसिला टूट गया था. लेकिन अब फिर से टीम इंडिया लगातार इतने ही मैच जीत चुकी है और जीत के रथ पर सवार है. साल 2023 से शुरू हुआ ये क्रम साल 2024 तक यानी अभी तक जारी है. अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मैच में हरा देती है तो उसकी लगातार मैच जीतने की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो जाएगी. यानी लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाला और टेस्ट खेलने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.

दो जीत और नया कीर्तमान

इतना ही नहीं, भारतीय टीम के पास मौका है कि वो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दे. यानी बरमूडा और मलेशिया को भी पीछे कर दे, इसलिए उसे लगातार दो और मैच जीतने होंगे, जो काम कोई मुश्किल नहीं है. टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच शनिवार को यानी 6 जून को खेलना है, वहीं दूसरा मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा, जो रविवार को है. दोनों मैच हरारे में खेले जाएंगे. यानी दो दिन में टीम इंडिया बड़ा ​इतिहास रच देगी, जिसे बाद में तोड़ना नामुमकिन तो नहीं, लेकिन मुश्किल जरूर हो जाएगा.

अमृतपाल और रशीद ने ली शपथ, जेल में बंद है दोनों सांसद…

ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें …

टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान इस वक्त बरमूडा की टीम के पास है. टीम ने साल 2021 से लेकर 2023 तक लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं मलेशिया ने भी ये कारनामा किया है. टीम ने साल 2022 में लगातार 13 मुकाबले जीते हैं. ये दोनों देश टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं. इसके बाद अगर आगे की बात की जाए तो अफगानिस्तान की टीम ने साल 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More