जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद ने आज शुक्रवार को संसद में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच शपथ ली. दोनों को कोर्ट ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी थी. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह NSA के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है जबकि कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत दर्ज आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
दोनों ने निर्दलीय चुनाव जीता…
बता दें क दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता है. 31 वर्षीय अमृतपाल सिंह पंजाब की खंडूर साहिब और कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद ने जम्मू- कश्मीर के बारामुला से चुनाव जीता है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार दोनों को आज संसद लाया गया और भारी सुरक्षा के बीच दोनों ने लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में शपथ ली. दोनों निर्वाचित सदस्य 24 व् 25 जून को संसद में शपथ नहीं ले सके थे.
शर्तों के अनुसार मिली पैरोल …
कहा जा रहा है कि आज शपथ लेने के लिए कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद को तिहाड़ जेल से संसद में शपथग्रहण के लिए मात्र दो घंटे की पैरोल दी गयी थी. जबकि अमृतपाल सिंह को पांच दिन की पैरोल दी गयी है. पैरोल के आदेशों में कहा गया है कि- इस दौरान यह दोनों उम्मीदवार मीडिया से नहीं बोलेंगें और कोई भी बयान नहीं दे सकते. इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि उनके परिजन भी कोई बयान नहीं दे सकते हैं.
वाराणसी में निपुण महोत्सव के जरिए नई शैक्षिक यात्रा की शुरूआत…
सेफ हाउस में एक घंटे तक परिवार से मिला अमृतपाल
संसद में शपथ के बाद अमृतपाल ने अपने परिवार से मुलाकात की. इसके लिए उसके परिवार को सेफ हाउस में लाया गया. यहां खडूर साहिब सांसद एक घंटे तक परिवार से मिले. इस दौरान सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद रहे. अमृतपाल को पैरोल की 10 शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई थी.