सेरेना विलियम्स ने टेनिस से लिया रिटायरमेंट, 24 साल के करियर में जीते 23 ग्रैंड स्लैम खिताब, बहन वीनस के लिए हुईं भावुक
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अब टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया है. लंबे समय तक टेनिस की दुनिया में राज करने वाली सेरेना विलियम्स को आखिरी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. रिटायरमेंट के मौके पर सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन और टेनिस स्टार वीनस विलियम्स के बारे में बोलते हुए भावुक हो गईं और उनकी आंखो से आंसू निकल आये. इस दौरान, उनकी बहन वीनस भी काफी इमोशनल दिखीं.
सेरेना विलियम्स अपने आखिरी मैच (यूएस ओपन सिंगल्स) में काफी कंट्रोल में दिख रही थीं और एक स्टेज पर उन्होंने 5-3 की बढ़त भी ले ली थी. हालांकि, बाद में वह पिछड़ती चली गईं. दूसरे सेट में भी सेरेना ने शुरुआती स्कोर बटोरे, लेकिन वह दोबारा पिछड़ गईं. 3 घंटे 4 मिनट तक चले इस मैच में सेरेना विलियम्स जी जान से खेलीं. लेकिन, आखिर में एजिला टॉमलिजानोविक ने उन्हें 7-5, 6-7, 6-1 के स्कोर के साथ तीसरे राउंड में हरा दिया.
सेरेना ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा. सेरेना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी. सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
मैच के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा
‘यहां मौजूद हर शख्स को मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं. आप सब लोगों ने सालों और दशकों से मेरा साथ दिया है. यह सबकुछ मेरे मां-बाप की वजह से शुरू हुआ, मैं उनकी कर्जदार हूं. मुझे लगता है कि मेरे ये आंसू खुशी के हैं. और सबसे अहम बात मैं कभी सेरेना नहीं बन पाती अगर मेरे साथ वीनस नहीं होती. शुक्रिया वीनस. तुम ही एक वजह हो जिसकी वजह से सेरेना विलियम्स का वजूद है. यह सफर बेहद शानदार रहा है.’
"I wouldn't be Serena if there wasn't Venus."@serenawilliams 💙 @Venuseswilliams pic.twitter.com/C7RZXcf23E
— US Open Tennis (@usopen) September 3, 2022
इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में 605 नंबर पर पहुंच चुकीं सेरेना विलियम्स का क्रेज़ आज भी इतना है कि उन्हें आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. सेरेना ने यह 1014वां मैच खेला. अपने इस कैरियर में उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल टाइटल, अमेरिका की मार्टिना नावरातिलोवा के साथ 73 डब्ल्यूटीए टूर टाइटल जीते.
टेनिस से रिटायरमेंट लेने वाली सेरेना विलियम्स यूएस ओपन में पहली बार साल 1999 में खेली थी. तब वह केवल 17 साल की थी, लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी 5 साल की बेटी भी है. सेरेना इस महीने 41 साल की होने वाली हैं.
बता दें सेरेना विलियम्स ने साल 2002 में फ्रेंच ओपन में अपना पहला सिंगल्स खिताब जीता. इसके बाद अगले 15 सालों ने इस दिग्गज खिलाड़ी ने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया. सेरेना ने विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 7-7 बार जीता है. वहीं, अमेरिकी ओपन में वह 6 बार चैंपियन बनी हैं. इसके अलावा सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन भी बनी हैं. इसके अलावा उनके नाम वुमेंस डबल्स मुकाबलों में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब है. वो दो बार मिक्स्ड डबल्स में भी चैंपियन बन चुकी हैं.