सेंसेक्स 500 अंक उछला, 11000 के ऊपर निफ्टी

0

भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों और घरेलू बाजार में तेजी के रुझानों से जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसेक्स 748 अंकों की छलांग लगाकर करीब 37688 पर ठहरा और निफ्टी भी 211 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 11103 के करीब बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान

अमेरिका में फैक्टरी आउटपुट के आंकड़े अच्छे आने से वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान रहा। इसके अलावा कई घरेलू कारकों से जोरदार लिवाली आने से दलाल स्ट्रीट गुलजार रहा।

सेंसेक्स 748.31 अंकों यानी 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 37,687.91 पर बंद हुआ और निफ्टी 211.25 अंकों यानी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 11,102.85 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 153.26 अंकों की तेजी के साथ 37,092.86 पर खुला और 37,745.60 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,987.73 रहा।

Sensex

एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 55.05 अंकों की तेजी के साथ 10,946.65 पर खुला और 11,112.25 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,908.10 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 139.65 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,856.44 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 162.35 अंकों यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,316.96 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही, जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलायंस (7.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.94 फीसदी), मारुति (3.16 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.77 फीसदी) और एचडीएफसी (2.25 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.75 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.11 फीसदी), एचसीएलटेक (1.96 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.91 फीसदी) और इन्फोसिस (0.76 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में तेजी रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में ऊर्जा (5.60 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी), रियल्टी (2.01 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.93 फीसदी), और ऑटो (1.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले दो सेक्टरों में आईटी (0.73 फीसदी)और टेक(0.45 फीसदी) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: बजरंगबली के जीवित होने के ये हैं पुख्ता सबूत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !

यह भी पढ़ें: अयोध्या में हर अतिथि को भेंट में दिया जाएगा चांदी का सिक्का

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोरोना से जंग में परिजनों का रखा था ख्याल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More