पहली बार 80,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, बजट से पहले शेयर बाजार में खटाखट- खटाखट…

0

मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदारा शुरूआत देने वाला रहा है. इसके साथ ही आज शेयर बाजार खुलते ही प्री ओपेन मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही इतिहास रचते हुए 80,000 का आंकड़ा छू लिया है. साथ ही सेंसेक्स  ने प्री-ओपन में 300 अंकों से अधिक की उछाल के साथ यह मुकाम हासिल किया है. इसके बाद में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) एक नए सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गए.

प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स छूए आसमान

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का एक नया उच्चतम स्तर छू लिया है. वहीं निफ्टी भी खुलने के साथ 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए सर्वकालिक उच्चतम लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 9.02 बजे 80,129 का स्तर छू लिया था.

Also Read: बर्बरी और ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों से आय बढ़ाएंगी काशी की महिलाएं

1935 शेयरों में दर्ज हुई तेजी

बाजार खुलने के साथ ही करीब 1935 शेयरों में वृद्धि हुई है, जिसमें 536 शेयरों में गिरावट हुई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वही शुरूआती बिजनेस के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने शुरुआत में निफ्टी पर सबसे बढ़त हासिल की थी. वहीं बजाज ऑटो, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट दर्ज की गयी है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More