पहली बार 77000 अंक के पार हुआ सेंसेक्स, इन 10 शेयरों में आयी तूफानी तेजी …
शेयर बाजार मंगलवार को बड़े उछाल के साथ खुला है, शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को सप्ताह के पहले दिन मार्केट भी बंद था. तीन दिन बाद मार्केट हरे निशान पर खुला. विशेष बात यह है कि, बजट (Budget 2024) आने से पहले इसने 77,000 अंक पार करके एक बार फिर से नया मुकाम हासिल किया है. जैसे ही शेयरों का कारोबार शुरू हुआ, BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा उछलकर 77,326 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके इतिहास में पहले से ही सबसे ऊंचा स्तर है.
बड़े उछाल पर पहुंचा सेंसक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76,992.77 के लेवल पर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को समाप्त हुआ था. उसके बाद मंगलवार को इसने 77,235 के स्तर पर खुलकर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में 77,326.80 का उच्चतम स्तर छू लिया. सेंसेक्स की तरह NSE Nifty भी रॉकेट की तरह भागा 100 अंक से अधिक उछलकर 23,573.85 का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है, इससे पहले बीते शुक्रवार को एनएसई इंडेक्स 23,465 के लेवल पर बंद हुआ था.
हालांकि, सेंसेक्स ने सुबह 9.50 बजे तक 77,312.90 के स्तर पर ट्रेड करते हुए 321 अंक (0.42%) की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद कुछ धीमी जरूर पड़ा है. इस दौरान BSE के 30 में से25 शेयरों में सुधार हुआ, जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई है.
Also Read: भीषण गर्मी में गिरे डीजल के दाम, दर्ज की गयी 4 फीसद गिरावट…
इन शेयर में आया जबर्दस्त उछाल
शेयर बाजार खुलते ही स्मालकैप कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक वृद्धि हुई. इनमें Paras Share 18.26%, GRSE Share 14.69%, Mazagon Dock Shipbuilders Share 8.14%, IIFL Share 7.63% और PFS Share 7.48% शामिल थे. इसके अलावा, Tata की AC बनाने वाली कंपनी Voltas का शेयर लगभग 3 प्रतिशत और JSW Infra का शेयर लगभग 2 प्रतिशत बढ़ा. अगर लार्ज कैप कंपनियों की बात करें, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 2.51%, Wipro का शेयर 2.31% और Titan का शेयर 2% की वृद्धि के साथ कारोबार कर रहा था.