Mirzapur में सनसनीखेज वारदात : देवर ने चाकू से गला रेतकर भाभी को उतारा मौत के घाट
मिर्जापुर जिले में रविवार को दिल दहलाने देनेवाली घटना सामने आई है. जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुहार गांव में रविवार को दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात दोपहर करीब पौने एक बजे की है. इस वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई. सूचना पर सीओ उमाशंकर सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे. परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है. वारदात के बाद से देवर फरार है.
Also Read : सत्ता से जुड़े हैं बीएचयू गैंगरेप के आरोपितों के तार
परिवार में हुआ था विवाद, हत्या के बाद भाग निकला देवर
मिली जानकारी के अनुसार रोजी (35) का विवाह जमुहार में चांद बाबू से हुआ था. रोजी के देवर जावेद से उसका पहले भी विवाद होता रहा. रविवार को किसी बात पर फिर विवाद हुआ और देवर ने चाकू से रेतकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. खून से लथपथ रोजी का शव देख लोग आग बबूला हो गये. तब तक मौका पाकर जावेद भाग निकला. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना पर मृतका के मायकेवाले पहुंचे. उन्होंने हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपित की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं.