सनसनी : मुम्बई से काशी घूमने आये युवक की घाट पर लटकती मिली लाश
नवी मुंबई के एसीएमपी का रहनेवाला था अनंत पांडेय
मुम्बई से काशी घूमने आये 27 वर्षीय युवक की रविवार की दोपहर रामघाट स्थित निर्माणाधीन मकान की शटरिंग के लिए लगी लोहे की पाइप के सहारे फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी प्रयास के बाद युवक की शिनाख्त की. इस युवक की पहचान नवी मुंबई के एसीएमपी निवासी अनंत पांडेय (30) के रूप में हुई. घटना की सूचना उसके परिवारवालों को दे दी गई है और वह वाराणसी के लिए रवाना हो गये हैं. अभी युवक की मौत पर रहस्य बना है. खुदकुशी और हत्या के बीच मामला उलझा हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद उसके परिवार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
Also Read: बसपा का कोर वोटर ’इंडिया’ में हुआ शिफ्ट, वोटरों को सताता रहा संविधान बदलने का डर
जानकारी के मुताबिक रामघाट से गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मकान का निर्माणकार्य चल रहा है. दोपहर लोगों ने देखा कि मकान की शटरिंग पाइप से रस्सी के सहारे युवक की लाश लटक रही है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. कुछ देर के बाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. घटनास्थल की जांच के बाद शव को उतारा गया. उसके कपड़ों की तलाशी और मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी.
कुछ दिन पहले काशी आया था अनंत
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि युवक मुंबई का रहने वाला था. वह कुछ दिन पहले काशी घूमने आया था. बताया जा रहा है कि सुबह गंगा स्नान के बाद उसने पास में स्थित निर्माणाधीन मकान के शटरिंग पाइप के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. इंस्पेक्टर का कहना है कि सोमवार तक परिजनों के पहुंचने का अनुमान है. घरवालों के आने के बाद मौत की वजह भी साफ हो जाएगी. युवक पैंट और सफेद हाफ शर्ट पहने था. उसकी लाश रस्सी के फंदे के सहारे लटकी थी.
लाश देखते ही आशंकाओं को लगे पर
हालांकि लोगों ने युवक की लाश देखी तो तरह-तरह तरह की चर्चाएं और आशंकाओं को पर लग गये थे. कई लोगों ने हत्या कर फांसी पर लाश लटका देने की आशंका जताई. लेकिन मौके की स्थिति और परिवारजनों से मिले थोड़े इनपुट के आधार पर पुलिस को प्रथमद्रष्टया मामला खुदकुशी का लगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी गंगा घाटों, गंगा रेत पर और गेस्ट हाउसों में खुदकुशी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके पीछे पारिवारिक तनाव, आर्थिक तंगी और कई लोगों के तो मोक्ष की कामना से खुदकुशी की बातें सामने आ चुकी है.