…नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल
शनिवार को मीडिया जगत से एक दुखद खबर है, हिन्दू दैनिक उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जा रहा है कि, आज ही उनका अंतिम संस्कार जुगसलाई के शिव घाट पर किया जाएगा. इसके लिए उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे घर से प्रस्थान करेंगी.
Also Read: न्यूज़ इंडिया चैनल का ब्यूरो चीफ रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार!
12 साल की नौकरी से इस्तीफा देकर पत्रकारिता में रखा था कदम
आपको बता दें कि, 83 वर्षीय राधेश्याम अग्रवाल का जन्म मध्य प्रदेश मे हुआ था. साल 1980 में उन्होंने मध्य प्रदेश में बिक्री कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तकरीबन 12 साल तक कार्य किया. इसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा देकर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा. जानकारी के अनुसार, सहायक आयुक्त पद पर आने से पहले उन्होंने रांची विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के रूप में कार्य किय़ा था. पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के साथ ही उन्होंने साल 2005 में झारखंड के सीएम शिबू सोरेन की सरकार में प्रेस सचिव के पद पर रहे. वह अपने पीछे एक पुत्री और दो बेटों का भरापूरा परिवार छोडकर गए हैं.