घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को सेना ने किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार घुसपैठ का प्रयास सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बार फिर विफल रहा है। कुपवाड़ा जिले में ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है।
आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की
बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो फायरिंग कर दी गई। एनकाउंटर के दौरान जवाबी फायरिंग में अब तक पांच आतंकी मारे जा चुके हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी चलाया जा रहा है। आशंका है कि अभी कुछ और आतंकी वहां घुसपैठ के मंसूबों से छिपे हो सकते हैं।
आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़
शनिवार को बांदीपोरा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। सैन्य अधिकारियों को शनिवार देर शाम पनार इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पनार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Also Read : RSS से प्रणब की मुलाकात पर बरसे ओवैसी, कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं
इस कार्रवाई के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद तत्काल एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर बुलाकर जंगलों की घेराबंदी की गई। इसके बाद सेना ने पनार इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।
2-3 आतंकियों के छिपे होने के इनपुट
सूत्रों के मुताबिक सेना को इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है, जिसे देखते हुए यहां सख्त घेराबंदी की गई है। हालांकि अब तक इस मुठभेड़ में किसी भी आतंकी के ढेर होने की सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते दिनों सुरक्षाबलों पर कई बार आतंकी हमले किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र द्वारा रमजान में सीजफायर के ऐलान के बाद से कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हथियार लूट की घटनाएं भी हो चुकी हैं।