वैज्ञानिकों ने खोजा ‘पाताल लोक’, धरती के केंद्र में मिली छिपी हुई दुनिया

0

जमीन के नीचे ‘पाताल लोक’ की खोज हुई है। वैज्ञानिकों ने धरती के केंद्र में​ छिपी एक पूरी तरह से नई दुनिया की खोज की है। इसे जमीन के नीचे ‘पाताल लोक’ की खोज जैसा माना जा रहा है।

अब तक धरती के केंद्र यानी इनर कोर को लेकर दावा किया जाता रहा है कि यह ठोस है, लेकिन नई रिसर्च के मुताबिक, इनर कोर पिलपिला है।

ठोस नहीं है इनर कोर-

earth-inner-core

50 सालों से ज्यादा समय से ऐसा माना जाता रहा है कि धरती का इनर कोर यानी केंद्र लोहे के अयस्कों का एक ठोस गोला है और बाहर तरल आउटर कोर है।

लेकिन हाल में आई रिसर्च कुछ और कहती है। जर्नल फिजिक्स ऑफ द अर्थ एंड प्लैनेटरी इंटीरियर्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार इनर कोर पूरी तरह से ठोस नहीं है।

यह ठोस गोला कई जगहों पर थोड़ा नरम से लेकर तरल धातु की तरह है यानी पिलपिला है।

धरती के केंद्र में एक पूरी नई दुनिया-

earth-core

इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल की सीस्मोलॉजिस्ट जेसिका इरविंग के मुताबिक, हम धरती के केंद्र में एक पूरी नई दुनिया देख रहे हैं।

हाल में की गई रिसर्च में हवाई इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड प्लैनेटोलॉजी के भू-भौतिक विज्ञानी रेट बटलर और उनकी टीम ने बड़े भूकंपों से उठने वाली भूगर्भीय तरंगों की जांच की।

उन्होंने धरती पर आए बड़े भूकंपों से निकलने वाली तरंगों को पांच अलग-अलग स्थानों पर मापा और पाया कि तरंगें धरती के कोर तक जाती हैं, फिर वहां से निकल कर पूरी दुनिया में फैलती हैं।

इस तरह खुला रहस्य-

earth core world

रेट बटलर ये देखकर हैरान रह गए कि तरंगें धरती के इनर कोर में मौजूद ठोस गोले के कुछ हिस्सों से टकराकर वापस आ गईं और कुछ हिस्सों से पार कर गईं।

इसी बात से वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया कि धरती का इनर कोर पूरी तरह से ठोस नहीं है। तरंगों ने ठोस गोले के कुछ हिस्सों को पार कर लिया यानी वहां पर तरल धातु है या फिर नरम है।

रेट बटलर और उनके साथी ने कई बार इसे चेक किया और जांचा, हर बार एक ही परिणाम सामने आया। तब जाकर रेट इस नतीजे पहुंचे कि धरती का इनर कोर यानी केंद्र पूरी तरह से ठोस नहीं है।

यह भी पढ़ें: यहीं से जाता है पाताल का रास्ता, दफन है कलयुग के अंत का रहस्य

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे रहस्यमय दरवाजा, ‘नाग पाशम’ मंत्रों से किया गया बंद; खुल तो आएगी प्रलय !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More