वैज्ञानिकों ने खोजा 12 प्रकाशवर्ष दूर एक और ग्रह, मिले पृथ्वी की तरह जीवन के सबूत
हमेशा आपके और हमारे जहन ने एक सवाल तो आता ही होगा कि क्या इस ब्रह्मांड में पृथ्वी के आलावा भी कोई ऐसा ग्रह है जहां जीवन की सम्भावना है. जिसका जवाब अभीतक वैज्ञानिक नहीं तलाश पाए हैं, लेकिन जीवन की संभावना से पूरी तरह इन्कार भी नहीं किया गया है. अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एक्सोप्लैनेट खोज निकाला है जिस पर जीवन के सबूत मिले हैं. उस ग्रह पर भी धरती की चुंबकीय क्षेत्र का पता लगा है. यह चुंबकीय क्षेत्र ही किसी ग्रह पर जीवन होने की गारंटी होता है.
जिस एक्सोप्लेनेट का पता वैज्ञानिकों ने लगाया है वो अपनी पृथ्वी से 12 प्रकाशवर्ष दूर है. जिसे देख वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ये एक्सोप्लेनेट धरती के आकार का है. जिसका नाम YZCeti B नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड में जीवन की खोज की दिशा में यह एक सकारात्मक संकेत है.
YZCeti B एक्सोप्लैनेट्स धरती से परे पहली बार चुंबकीय क्षेत्र खोलने में सफलता मिली है. पीयर रिव्यू जर्नल के नेचर एस्ट्रोनॉमी में भी वैज्ञानिकों की इस खोज को जगह दी गई है. YZ Ceti b एक लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के शोधकर्ता जास्की वेरी लार्ज ऐरे ने चुंबकीय क्षेत्र का पता वहां से आ रहे एक सिग्नल से लगाया है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि एक्सोप्लैनेट्स से बार बार रेडियो संकेत मिल रहे हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वहां चुंबकीय क्षेत्र है. राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान वेधशाला निदेशक जोसेफ पेस के मुताबिक चुंबकीय क्षेत्र ही किसी भी ग्रह पर जीवन की संभावना को पुष्ट करता है.
YZ Ceti b एक गर्म ग्रह है, यह सूर्य की तरह ही एक तारे के इतने करीब है कि वह इसे झुलसा सकता है. यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के मुताबिक इस ग्रह पर जीवन हो सकता है या नहीं इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. इतना जरूर कहा जाता है कि यह बहुत गर्म ग्रह है. यहां धरती की तरह अरोरा भी है, लेकिन अभी तक इसके सबूत ग्रह पर नहीं मिले हैं. वैज्ञानिक इसकी खोज में जुटे हैं.
Also Read: जलवायु परिवर्तन के कारण एशिया के कई बड़े शहर जाएंगे डूब