लखनऊ: अमीनाबाद इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, चयनित छात्रों को प्रीति श्रीवास्तव ने किया पुरस्कृत
यूपी की राजधानी में नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में वर्ष, 2022 की विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता हुई.
इस प्रतियोगिया में लगभग 300 छात्रों के द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए गए.
इस प्रतियोगिता में 20 छात्रों के मॉडल चयनित किए गये.
इनमें देव बाजपेई द्वारा बनाए गए ऑटोमेटिक जेबरा क्रॉसिंग तथा सुजल यादव द्वारा बनाए गए नेत्रहीनों के लिए सेंसर युक्त जूते जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए.
इन छात्रों को 30 नवंबर को टीवी9 भारतवर्ष की वरिष्ठ संवाददाता प्रीति श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया.
प्रीति श्रीवास्तव द्वारा कॉलेज के ग्राउंड पर लगभग डेढ़ हजार छात्रों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया.
Also Read: अनोखा प्रदर्शन: बिजली का बिल आया 21 लाख, ढोल-ताशे के साथ दफ्तर के सामने पहुंची बुजुर्ग महिला