अनोखा प्रदर्शन: बिजली का बिल आया 21 लाख, ढोल-ताशे के साथ दफ्तर के सामने पहुंची बुजुर्ग महिला

0

हरियाणा के पानीपत में बिजली का बिल ज्यादा आने पर एक बुजुर्ग महिला ने अनोखा प्रदर्शन किया है. दरअसल, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के 60 गज के मकान का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपए आया. इससे क्षुब्ध होकर बीते मंगलवार को उसने सबडिवीजन बिजली निगम कार्यालय में ढोल-ताशे बजवाये और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई. बुजुर्ग महिला का नाम सुमन है और वो 2 कमरों के मकान में अकेले रहती है.

65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमन संत नगर की रहने वाली हैं. उनका कहना है कि वो 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है. उनके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह अब अपना घर बेचने जा रही हैं. घर भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें. पिछले 2 साल में जो पैसे जोड़े थे, वो सारे किला सब डिवीजन के अधिकारी को दे चुकी हैं. 80 हजार रुपये लेने के बाद भी निगम में काम करने वाला एक कर्मी कहता है कि थोड़ा हमारा भी ख्याल रखो.

Haryana Panipat Electricity Bill

 

घंटे भर हुई अधिकारियों से बहस…

ढोल ताशे के साथ मिठाई लेकर सुमन जब वकील संदीप भारद्वाज खलीला के साथ सब डिवीजन के एसडीओ नरेंद्र जागलान के पास पहुंची तो उनसे एक घंटे तक बहस हुई. महिला ने कहा कि 2 साल से किला सब डिवीजन के चक्कर काट रही हूं और 80 हजार भी दे चुकी हूं. इससे ज्यादा रुपए अब नहीं भर सकती, इसलिए यहां आई हूं.

Haryana Panipat Electricity Bill

 

इस पर एसडीओ नरेंद्र जागलान ने कहा कि जो बिजली बिल का कनेक्शन है, वह उनके डिवीजन के अंदर नहीं आता है, इसलिए वह बिजली बिल को ठीक नहीं कर सकते हैं. वह अपनी शिकायत किला डिवीजन में दें और अपना मीटर और बिजली बिल का रिकॉर्ड चेक करवाएं.

 

Also Read: 9 घंटे लेट पहुंची ट्रैन का यात्रियों ने ताली बजाकर किया स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More