1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार का फैसला
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद 1 नवंबर से दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। पिछले आदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद किए गए हैं, लेकिन अब इन्हें अनिश्चितकाल तक बंद करने का ऐलान किया गया है।
जारी है कोरोना का कहर-
दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 4,853 नए मरीज सामने आए हैं। देश में 24 घंटों में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आने और 508 मौतों के साथ कुल मामलों की संख्या 79,90,322 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के दैनिक मामलों के साथ-साथ मौतों में भी कमी हुई है। कुल मामलों में से वर्तमान में 6,10,803 मामले सक्रिय हैं, जबकि 72,59,509 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : तीन महीने बाद 24 घंटे में सामने आए सबसे कम COVID-19 केस
यह भी पढ़ें: भारत में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 3 महीनों में सबसे कम मामले दर्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]