सावन के पहले सोमवार पर पुलिस की ‘अग्निपरीक्षा’

0

सावन का पहला सोमवार पर देशभर से लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए बनारस पहुंचे हैं। मंगला आरती के साथ ही भगवान शिव का दर्शन शुरू हो गया है। मंदिर के आसपास के 3 किमी के दायरे में भक्तों की लंबी लाइन लगी है। लिहाजा भक्तों की सुरक्षा बनारस पुलिस के लिए इस तरह से अग्निपरीक्षा की तरह है। बनारस पुलिस ने इस खास मौके के लिए खास तैयारी की है। भक्तों की सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के साथ पुलिस को तैनात किया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

सावन के महीने में काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा कड़ी रहेगी। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एटीएस के कमांडो व स्नाइपर तैनात किए गए हैं। जगह-जगह सादे कपड़े में पुलिसकर्मी संदिग्धों पर निगाह बनाए हुए हैं। साथ ही ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सावन के सोमवार पर जुटी लाखों की भीड़ के लिए अतिरिक्त तीन हजार जवान तैनात की गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 253 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा-

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर काफी तैयारी की गई है। सबसे अधिक श्रद्धालु सावन के सोमवार को जुटते हैं। ऐसे में इस दिन सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। इसके मद्देनजर पांच एडीशनल एसपी, 13 डिप्टी एसपी, दो सौ इंस्पेक्टर व दरोगा, सात सौ कांस्टेबल व होमगार्ड को तैनात किया गया है। वहीं एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स व चार कंपनी पीएसी पूरे सावन भर कई प्वाइंटों पर तैनात की गई है।

श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने का निर्देश-

एडीजी बृजभूषण ने सख्त निर्देश दिया है कि दर्शन करने आने वाले किसी भी श्रद्धालु से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की कोई समस्या है तो शांतिपूर्वक सुने व उसका निराकरण कराएं। साथ ही वृद्ध, दिव्यांग व आसक्तजन की सहायता करेंगे।

यह भी पढ़ें: गुस्सैल हनुमान के बाद अब भगवान राम की ये फोटो वायरल

यह भी पढ़ें: 63 की उम्र में पांच गर्लफ्रेंड्स, खर्चा उठाने के लिए बना चोर

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More