पीएम मोदी ने सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखी ये बात…
देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, “भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिनका मैं सबसे अधिक आदर करता हूं, उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”
वेंकैया नायडू ने कहा, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और भारतीय संघ के साथ 560 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का उनका अनूठा प्रयास हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करेगा।”
क्या कहा पीएम मोदी ने-
सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव रखी। उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें हमेशा एकता, अखंडता और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा।”
स्वतंत्रता सेनानी, पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उपप्रधान मंत्री बने। उन्हें स्वतंत्रता के बाद भारतीय संघ में सैकड़ों रियासतों को मिलाने का श्रेय दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दिवंगत नेता पासवान को दी श्रद्धांजलि
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]