पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

0

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जनपद में सेवा दे रहे 10 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र (jurisdiction) में बदलाव किया हैं। एसपी ने एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर तीन को रिवर्ट कर दिया है। वहीं निरीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मियों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि इस फेरबदल से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आयेगा।

इनका हुआ तबादला

इस संबंध में एसपी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन तबादलों की जानकारी देते हुए कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ये तबादले कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए किये गये हैं।

एसपी ने थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर रहे अरविन्द पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक टांडा राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हंसवर विजय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक राजेसुल्तानपुर रहे कृष्णकांत यादव को रिवर्ट कर पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

Also Read : सिपाहियों का होगा कोतवाल जैसा रुतबा, मिला ये अधिकार

इसी प्रकार एसपी ने कोतवाल जलालपुर रहे रामलखन पटेल को कोतवाली टांडा, पुलिस लाइंस में तैनात रहे बृजेशचंद्र त्रिपाठी को कोतवाली अकबरपुर, नीरज सिंह को कोतवाल जलालपुर, स्वाट टीम प्रभारी राकेश उपाध्याय को जैतपुर, अशोक कुमार सरोज को पुलिस लाइंस से राजेसुल्तानपुर, आईजीआरएस प्रभारी राम अवतार को हंसवर, निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को पुलिस लाइंस से बेवाना एवं जैतपुर थानाध्यक्ष रहे जितेंद्र प्रताप सिंह को इब्राहिमपुर थाने की कमान सौंपी है।

तो इसीलिए किया गया परिवर्तन

एसपी के अनुसार, कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस परिवर्तन से जिले की अपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा और अपराधियों पर भी कानून का शिकंजा कसा जा सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More