“पूंजीपतियों के इशारे पर नाचती है मोदी सरकार”, AAP सांसद बोले- ‘चौथी पास राजा’ PM Modi के लिए बिल्कुल सटीक
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, उनकी यह भाषा हार की हताशा है, वह बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मटन, मदरसा, मुगल, मछली, मंगलसूत्र के बारे में बोलते रहे हैं. लेकिन, शनिवार को सारी सीमाओं को पार करते हुए उन्होंने ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया है. हम सब जानते हैं कि पूंजीपतियों के इशारे पर नाचने वाली सरकार कौन सी है. देश की मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किस तरह से नाचती है, यह सब जानते हैं.
“चौथी पास राजा का शब्द सटीक है”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शनिवार को विपक्ष के लिए ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग किया है. मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि आप चुनाव हार रहे हैं, बुरी तरह से हार रहे हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आप खुद को देश के सामने एक्सपोज कर रहे हैं. आपके लिए ‘चौथी पास राजा’ का शब्द इस्तेमाल किया गया था, जो बिल्कुल सटीक बैठता है. अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आप साबित करते हैं कि आप प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं.
पीएम मोदी की सभा में जाएं तो कानों में रुई लगाकर जाएं
संजय सिंह ने कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को गाली देने में यकीन रखते हैं. भाजपा के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जब पीएम मोदी की सभा में जाएं तो कानों में रुई लगाकर जाएं क्योंकि अब सिर्फ मां-बहन की गाली बाकी रह गई है. हम लोगों ने बार-बार कहा कि पीएम मोदी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहती है.
आरएसएस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है. अगर गलती से पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो आरक्षण खत्म करने का काम करेंगे. हमने पीएम मोदी की असलीयत इस देश की जनता के सामने रखी है, इसलिए वह बौखलाए हुए हैं, उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए.