भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी AAP : संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है।
शुरुआती रुझान के अनुसार आप आगे चल रही है लेकिन भाजपा के नेताओं ने अपनी जीत की उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है।
संजय सिंह ने कहा, ‘हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।’
मतगणना शुरू-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना आरंभ हो गई। मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इस चुनाव के लिए मतदान शनिवार को हुआ था जिसे आप और भाजपा के मुकाबले के रूप में देखा गया। मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गयी।
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हो गई, जो कई दौर में की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि हर निर्वाचन क्षेत्र से सीयू के जरिए मतणना के बाद पांच वीवीपीएटी को चुना जाएगा और उनकी गणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2020: ‘हनुमान’ पर राजनीति, तिवारी और केजरीवाल भिड़े
यह भी पढ़ें: यूपी की दलित पॉलिटिक्स में अब प्रियंका गांधी की एंट्री
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)