IIT मंडी का आज 16वां स्थापना दिवस, राजनाथ ने टेक्नोलॉजी पर दिया ज्ञान

IIT Mandi Foundation Day: आईआईटी (IIT) मंडी का 16वां स्थापना दिवस का सोमवार से शुभारंभ हो चुका है. इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी का लक्ष्य साइंस और टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनना है. ऐसे में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए उन्होंने इनोवेशन के आइडियाज को सामने लाने की भी बात कही.

Iit Mandi's 16th Foundation Day, Defence Minister Rajnath Singh Present - Amar Ujala Hindi News Live - Iit Mandi Foundation Day:आईआईटी मंडी के स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री बोले- आने वाला समय

राजनाथ सिंह ने टेक्नोलॉजी पर दिया जोर

आईआईटी मंडी को स्थापना दिवस के समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दिवस की शुरूआत 2009 में हुई थी. जहां राजनाथ सिंह ने टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि आज का दौर कई तकनीकियों से भरा है. इसके चलते आज भारत का हर युवा टेक्नोलॉजी में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है जिससे भारत का विकास भी हो रहा है. टेक्नोलॉजी से भरी ये दुनियां तरक्की की ओर काफी आगे बढ़ चुकी है.

24 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मंडी दौरा, IIT मंडी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

फर्क है तो सिर्फ इस बात का कि अगर किसी ने इस टेक्नीक का सही उपयोग किया वो एक दिन अपने भविष्य में तरक्की कर जाता है और इसका गलत इस्तेमाल करने वाले खुद कई तकनीकियों से भरे इस टेक्नोलॉजी के मायाजाल में खुद फंस जाते है. इसलिए बेहतर होगा कि इस टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना सीखें.

कार्यक्रम में भावुक हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

स्थापना दिवस के समारोह में गजब की बात तो ये रही कि, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहा कि अपने पब्लिक जीवन में पहली बार ऐसा मौका मिला है जब मैं किसी संस्थान के स्थापना दिवस में शामिल होने आया हूं. ये मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सोचा की कोई सामान्य कार्यक्रम होगा, लेकिन यहां का भव्य नजारा देखकर काफी हैरान रह गया, जो मेरे लिए एक सरप्राइज रहा.

24 फरवरी को IIT मंडी आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | Third Eye Today

यह भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल शुरू, कई विधायकों ने ली शपथ

इस मौके पर उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि, राजनीति में आने से पहले मैं फिजिक्स का टीचर था. जब इस कार्यक्रम के मंच पर लोग मुझसे चर्चा कर रहे थे तो मुझे अपने यूनिवर्सिटी की अचानक याद आ गई कि एक टीचर हमेशा टीचर ही रहता है.

आईआईटी मंडी 28 सितंबर, 2024 को 636 स्नातकों के साथ 12वां दीक्षांत समारोह मनाएगा