Flim Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम काफी रोमांटिक फिल्म है. साल 2016 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल सका था, मगर इस रोमांस से भरी इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर फिल्म सनम तेरी कसम को दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आज 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया है. जिसका रिस्पॉन्स बड़ा ही शानदार नजर आ रहा है. गजब की बात तो ये है कि फैंस ने इस फिल्म को देखने के लिए इसकी एडवांस बुकिंग तक कर रखी है.
यह भी पढ़ें: BHU के सीनियर रेजिडेंट पर छेड़खानी और धमकाने का मामला दर्ज, NRI महिला ने लगाया आरोप

एक बार फिर रीलिज हुई फिल्म सनम तेरी कसम
खास बात तो ये है कि इस बार री-रीलिज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री का कहना है कि पिछली बार की तुलना में ये फिल्म अपना रिकॉर्ड तोड़ने में किस हद तक कामयाब हो पाती है. हालांकि, रोमांस से भरी ये फिल्म काफी दमदार है.
रोमेंटिक के साथ ड्रामा फिल्म है सनम तेरी कसम
बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने वाली ये फिल्म रोमेंटिक होने के साथ ही एक ड्रामा फिल्म भी है. जिसका लेखन और निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने मिलकर किया है. इस फिल्म की खासियत ये है कि इसमें दो प्रेमियों की लव स्टोरी को दर्शाया गया है.