सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी एम14 को भारत में किया लॉन्च, जानें प्राइस व स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी एम14 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बजट रेंज में सैमसंग का नया 5G फोन है। गैलेक्सी एम14 को गैलेक्सी एम13 के अपग्रेडेशन के तौर पर लाया गया है। इस फोन को पहले यूरोपीय बाजार में उपलब्ध किया गया था और अब इसने भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। फोन को भारत में 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy M14 5G Launching on 17th April'23 in India.
– Waterdrop Notch IPS LCD Display
– Exynos 1330 SoC
– 13MP Front Camera
– 50MP Triple Rear Camera
– 6000mAh battery
– 25W Fast Charging
– 13 5G BandsStarting Price ₹13,XXX (13,499 Expected)#Samsung pic.twitter.com/QDVVScVDlR
— 🇮🇳TechDocterz🇮🇳 (@TechDocterz) April 13, 2023
Samsung Galaxy M14 5G की कीमत…
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। फोन को 21 अप्रैल से सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M14 5G की स्पेसिफिकेशन…
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो (2,408 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 मिलता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 5G का कैमरा…
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर और PDAF के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन में मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2 मेगापिक्सल सेंसर से लैस किया गया है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के साथ 1080p रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
Samsung Galaxy M14 5G की बैटरी…
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, फोन में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS के साथ USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Also Read: भारत में जल्द ही लॉन्च होगा OnePlus का शानदार टैबलेट