18 April History: आज ही के दिन क्रांतिकारी तात्या टोपे को फांसी दिया गया था

0

देश में आजादी की लड़ाई में अपनी आहुति देने वाले क्रांतिवीरों में एक बड़ा नाम तात्या टोपे का भी है. इन्होंने 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी अलख जगाई कि गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी देश की जनता को यह महसूस हुआ कि आजादी हासिल करना कितना जरूरी है. बता दें कि तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र रघुनाथ टोपे था. इसके अलावा भी इतिहास में 18 अप्रैल के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं.

आज ही के दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन भी हुआ था. क्रिकेट के इतिहास में 1994 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सर गारफील्ड सोबर्स का रिकार्ड तोड़ा. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 375 रन बनाया था.

इतिहास में 18 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं…

साल 1612 में शाहजहां और मुमताज का निकाह हुआ था.

1859 में तात्या टोपे को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था. इस दिन को तात्या टोपे के बलिदान दिवस के रुप में याद किया जाता है.

डेनमार्क ने सबसे पहले साल 1902में अपराधियों की पहचान के लिए फिंगरप्रिंट दर्ज करने शुरू किए थे.

साल 1917 में गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत के लिए बिहार के चंपारण को चुना.

1948 में नीदरलैंड्स में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की स्थापना.

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना में पंचमपल्ली गांव की 80 एकड़ भूमि के साथ साल 1950 में विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन शुरू किया.

1955 में वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 76 साल की उम्र में निधन.

1968 में अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर न्यूक्लियर टेस्ट किया.

भारत का पहला जंबो जेट बोइंग 747 साल 1971 में आज ही के दिन बम्बई (अब मुंबई) पहुंचा था. इसका नाम सम्राट अशोक रखा गया.

साल 1978 में सोभा सिंह की मौत. इन्हें आधुनिक नयी दिल्ली का निर्माता कहा जाता है.

1980 में जिम्बाब्वे को ब्रिटेन से मिला आजादी.

केरल को 1991 में देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया.

1970 के बाद 1992 में दक्षिण अफ्रीका ने पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला. रंगभेद के कारण इस पर बैन लगा दिया गया था.

क्रिकेट के इतिहास में 1994 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सर गारफील्ड सोबर्स का रिकार्ड तोड़ा. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 375 रन बनाया था.

18 अप्रैल 1999 को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में एक वोट से विश्वास मत हार गए थे.

साल 2008 में भारत और मैक्सिको ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा के क्षेत्र में नये समझौते किए.

Aldo Read: वैज्ञानिकों ने खोजा 12 प्रकाशवर्ष दूर एक और ग्रह, मिले पृथ्वी की तरह जीवन के सबूत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More