सैमसंग बंद करने वाला है अपनी मशहूर Note Series, जानिए क्यों

काफी समय से होने वाली बात लगता है सच होने वाली है और सैमसंग अब अपनी मशहूर गैलेक्सी नोट सीरीज (Galaxy Note Series) को बंद करने वाला है।

0

काफी समय से होने वाली बात लगता है सच होने वाली है और सैमसंग अब अपनी मशहूर गैलेक्सी नोट सीरीज (Galaxy Note Series) को बंद करने वाला है। सैमसंग ने इस साल अपनी नोट सीरीज में कोई भी फोन लॉन्च नही किया है जोकि काफी लंबे समय से एक्सपर्ट को लग रहा था। सैमसंग ने अपने पुराने नोट 20 सीरीज का प्रोडक्शन भी धीमा कर दिया है और उसको अब पूर्ण रूप से बंद कर सकता है इस साल के अंत तक। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग ने 2021 में 3.2 मिलियन (million) यूनिट्स बेची नोट 20 सीरीज की, जबकि 2020 में यही आंकड़ा 10 मिलियन (million) था।

S Series और Note Series में क्या अंतर?

सैमसंग की नोट सीरीज के साथ साथ S Series भी लोगो के बीच में काफी प्रचलित है लोग S Series को भी काफी पसंद करते हैं और ये सैमसंग का प्रीमियम (Premium) फोन भी है।

वही दूसरी तरफ देखा जाए तो Note Series काफी हद तक S Series जैसा ही है बस उसमे आपको S-Pen का सपोर्ट देखने को भी मिलता है।

आखिर नोट सीरीज को बंद क्यों कर रहा है सैमसंग?

सैमसंग की नोट सीरीज हमेशा से ही उसके (S-Pen) की वजह से काफी बिकती थी, काफी सारे लोग उसके (S-Pen) को पसंद करते थे और उसे काफी यूज भी करते थे। हाल ही में आने वाली कुछ खबरों से ये पता चलता है की सैमसंग की S सीरीज में भी अब (S-Pen) का सपोर्ट आने वाला है अभी कुछ ही समय पहले लॉन्च हुआ सैमसंग का फोल्डिंग फोन भी (S-Pen) के सपोर्ट के साथ आया था और अब S सीरीज भी (S-Pen) के साथ आ सकती है। शायद इसी कारण से सैमसंग नोट सीरीज को बंद करना चाहता है।

 

यह भी पढ़ें: इन गलत आदतों से खराब हो सकता है आपका मोबाइल फोन, इन बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More