योगी राज में जेलों में ‘रामराज्य’ कैदी कर रहे हैं अय्याशी
रायबरेली जेल में कैदियों की अय्याशी वायरल वीडियों मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर को निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा है कि सीएम योगी ने कहा था रामराज्य आएगा। अपराधी या तो जेल के अंदर रहेंगे या उत्तर प्रदेश से बाहर रहेंगे, लेकिन यहां तो मामला उल्टा नजर आ रहा है।
अपराधी जेल में अय्याशी कर रहे है और मुख्यमंत्री प्रदेश के बाहर चुनाव प्रचार में लगे हुए है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है लूट और हत्या के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। तो दूसरी तरफ अपराधी के लिए जेलों में वीआईपी सुविधाएं दी जा रही है।
अपराधी जेल में होंगे या प्रदेश के बाहर जाएंगे
अखिलेश ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी ऐसा ही रामराज पूरे प्रदेश में लाने का इरादा रखते हैं।’ ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने कहा था कि अपराधी जेल में होंगे या प्रदेश के बाहर जाएंगे। बाहर तो अपराधी गए नहीं। यहीं प्रदेश में अपहरण, लूट, हत्या की रोजाना वारदातें करते घूम रहे हैं। दूसरी तरफ जो जेल में है उन अपराधियों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सबका साथ सबका विकास का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा।
Also Read : PHOTOS : शुरु हुई ‘ईशा अंबानी’ की शादी की रस्में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दो नये वीडियो में से एक में अंशु दीक्षित नामक एक कैदी ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके दो साथी बंदियों सोहराब खान और डी. एस. सिंह को जेल के अधिकारियों और एसटीएफ के अफसरों से जान का खतरा है।
वीडियो में रायबरेली जेल में ही कुछ कैदियों द्वारा किसी को फोन करके बाहर से शराब मंगाये जाने और जेलर को रिश्वत देने का हिसाब-किताब बताये जाने का वीडियो वायरल होने के मद्देनजर मुख्य जेल अधीक्षक समेत छह जेल अफसरों के निलम्बन की कार्रवाई होने के एक दिन बाद सामने आया है।
अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये
दीक्षित ने कथित रूप से जान का खतरा पैदा करने वाले कुछ अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि अगर उसकी और उसके साथियों की हत्या हो जाती है तो इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।
एक अन्य वीडियो में दीक्षित और उसके एक साथी कैदी ने जेल में खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिये जाने और जेल के अंदर ही कुछ खास कैदियों के लिये समानान्तर कैंटीन चलाये जाने के आरोप लगाये।
दोनों ने आरोप लगाया ‘‘कैंटीन में मिठाई, आलू पराठा, सिगरेट और अन्य चीजें उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में कैदियों को ये सुविधाएं दी जाती हैं और इसके जरिये रोजाना लाखों रुपये जुटाये जाते हैं। यह रकम जेल प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मचारियों में नीचे से ऊपर तक पहुंचती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)