मंगलसूत्र की बात करने वाले लोग बताएं, पुलवामा के शहीद सैनिकों की पत्नियों का मंगलसूत्र किसने छीना: डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी की सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री के ‘मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र की बात करने वालों को देश को यह बताना चाहिये कि पुलवामा के शहीद सैनिकों की पत्नियों का मंगलसूत्र किसने छीना था.
भाजपा पर किया पलटवार
उन्होंने कहा, ”जो लोग मंगलसूत्र की बात करते हैं वे वर्ष 2019 में जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में हुई घटना के बारे में बताएं कि देश के उन शहीद जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने? सरकार ने आज तक नहीं बताया कि वह घटना कैसे हुई.’ इन लोगों (भाजपा सरकार) को बताना चाहिये कि पुलवामा की घटना के पीछे किसका हाथ था. सरकार ने उस घटना को लेकर क्या किया? घटना वाले दिन हमारे सैनिकों को विमान क्यों नहीं उपलब्ध कराया?”
40 जवानों की मौत हो गई थी
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र भारतीय कर्मियों को ले जा रहे सैन्य वाहनों के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया गया था. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गयी तो वह देश के लोगों की सम्पत्तियों पर कब्जा करके उसे बांट देगी और तब महिलाओं के मंगलसूत्र तक सुरक्षित नहीं रहेंगे.
Also Read : चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश हो गये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
मैनपुरी से सपा की वर्तमान सांसद डिंपल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर युवाओं से नौकरी और रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा, ”इस सरकार ने युवाओं की नौकरी और रोजगार छीना है. आज पूरा देश लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने में लग गया है.