ताजमहल पर पहला फावड़ा योगी जी चलाएं, दूसरा हम : आजम

0

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ताजमहल को शिव मंदिर( तेजो महालय) बताये जाने पर यूपी के सीएम योगी पर जमकर बरसे। आजम खान ने कहा योगी जी और भाजपा के लोग कह रहे हैं कि ताजमहल शिव जी का मंदिर है, ‘ तो मैं योगी से जी कहना चाहूंगा कि वो ताजमहल को गिरवाएं हम उनका साथ देंगे और साथ में 20 हजार मुसलमानों के साथ फावड़ा लेकर चलेंगे, आजमखान ने कहा कि पहला फावड़ा योगी जी ताजमहल मारेंगे उसेक बाद हम गिराने में उनकी मदद करेंगे।’

ताजमहल पर योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिए गए बयान पर आजम खान ने कहा कि मैं अपने साथ दस -बीस हजार मुलमानों को साथ लेकर हाथों में लाठी और फावड़ा लिए ताजमहल को गिराने के लिए योगी जी की मदद करने के लिए तैयार हैं। ताजमहल को गिराने के लिए पहला फावड़ा योगी जी चलाए बाकी हम लोग भी उनकी इस काम में मदद करेंगे। आजम खान ने कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है इसे गिरा देना चाहिए। इस दौरान आजम खान ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और बलात्कार जैसे मामलों में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

इससे पहले भाजपा कई भाजपा मंत्रियों ने ताजमहल पर दिया था ये बयान

बीजेपी सांसद विनय कटियार

ताजमहल को लेकर बीजेपी सांसद विनय कटियार ने दावा किया है कि था कि आगरा में स्थित ताजमहल हिन्दू मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। विनय कटियार ने कहा, “मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिन्दू मंदिर है, वहां देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं। वहां ऊपर से पानी टपकता है जो शिवलिंग पर टपकता था, उस शिवलिंग को हटाकर वहां मज़ार बना दी गई।

Also Read :  कांग्रेस प्रवक्ता का पेपर हुआ लीक, जमकर हुई नकल

ताजमहल को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने ताजमहल को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह तो सच ही है कि यहां पहले शिव मंदिर था और शाहजहां ने इसे कब्रिस्तान बना दिया। इसकी कई निशानियां उस भवन में है। उन्होंने आगे कहा कि शिव चालीसा पढ़ने में क्या गलत है, यह तो कहीं भी पढ़ी जा सकती है। हम इतिहास को बदलने नहीं जा रहे है बल्कि सही इतिहास लाना चाहते है। सरकार को इसका नाम बदलना चाहिए। तेजोमय या तेजोमहालय करना चाहिए।

संगीत सोम ने बताया था धब्बा

भाजपा मंत्री ने ताजमहल को संस्कृति पर धब्बा बताया था। उत्तर प्रदेश के सरधना के विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को “भारतीय संस्कृति पर धब्बा” बता दिया था।

अनिल विज ने ताजमहल को कब्रिस्तान बताया था

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ताजमहल को कब्रिस्तान बता डाला था। खबरों के मुताबिक अनिल विज ने कहा, ‘ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है। यही कारण है कि इसको अशुभ मानते हुए इसके मॉडल को लोग घरों में नहीं रखते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More